ऊना/सुशील पंडित: 78वां अंतर्राष्ट्रीय निरंकारी समागम 31 अक्टूबर से 03 नवंबर 2025 तक हरियाणा के समालखा में आयोजित होगा। इस समागम में हिमाचल प्रदेश और पंजाब से हज़ारों श्रद्धालु शामिल होंगे. ऐसे में उनकी सुविधा हेतु जिला ऊना के युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने उत्तर रेलवे से गाड़ी संख्या 14053/14054 हिमाचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी का 28 अक्टूबर से 04 नवंबर तक भोडवाल माजरी स्टेशन पर अस्थाई रूप से दो मिनट का ठहराव देने की माँग उठाई है।
उन्होंने माँग में कहा है कि भोडवाल माजरी स्टेशन जो पानीपत जंक्शन और गन्नौर दोनों स्टेशनों के बीच में स्थित हैं और समागम स्थल के सबसे नजदीक हैं। 78वां अंतर्राष्ट्रीय निरंकारी समागम में जिला ऊना और हमीरपुर से ही पाँच हजार से अधिक श्रद्धालु इस समागम में शामिल होंगे। ऐसे में उनकी सुविधा हेतु रेलवे जल्द उनके हित में निर्णय लें।