जबलपुरः सोमती नदी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पुल से गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग चरगंवा से जबलपुर आ रहे थे। इस दौरान जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर अचानक गाड़ी बेकाबू हो गई और यह हादसा हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि वीरवार की दोपहर को एक सफेद स्कॉर्पियो में सवार 6 लड़के चरगंवा से जबलपुर जा रहे थे। जैसे ही कार सोमती नदी के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।
ग्रामीणों की मदद से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया है, दो और अंदर फंसे हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की कार में एक बकरा भी था, जो जीवित है।अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार की बॉडी को सब्बल से फैलाया और अंदर फंसे 2 लोगों को सकुशल बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मृतक भेड़ाघाट थाना के चौकीताल गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतकों के परिजन को दे दी है।