पालीः स्टेट हाईवे पर पाबुनाडी की सरहद पर तेज रफ्तार कंटेनर द्वारा मोपेड को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस हादसे में मोपेड सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है और कंटेनर जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
जानकारी देते सोजत शहर चौकी प्रभारी कानाराम सीरवी ने बताया कि इस हादसे में पिता अशोक प्रजापत (34) और पुत्र हिमांशु की मौत हो गई। अशोक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशु ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों खुटलिया गांव, थाना कापरड़ा के रहने वाले थे।
हादसे के बाद कंटेनर मेला चौक होते हुए सिनेमा रोड की तरफ बेकाबू दौड़ता रहा। कई राहगीर उसकी चपेट में आने से बचे। कुछ लोगों ने झाड़ियों में कूदकर जान बचाई। कंटेनर विश्वकर्मा मंदिर के पास सर्विस रोड पर नाले में फंसकर एक ओर झुककर रुक गया नहीं तो कंटेनर ड्राइवर और भी कई लोगों को अपनी चपेट में ले सकता था। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया है। परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।