मनोरंजन: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के जाने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को भारी शोक लगा है। एक्टर के निधन के बाद हालांकि उनके परिवार का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया परंतु अब 3 दिन के बाद धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने पहली पोस्ट शेयर की है। हेमा मालिनी ने अपने एक्स पर पोस्ट लिखकर धर्मेंद्र के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने पति को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए सबकुछ थे।
मेरे परिवार का जीता दिल
हेमा मालिनी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि – ‘धर्म जी, वो मेरे लिए सबकुछ थे प्यारे पति हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के पिता, फिलोसफर, गाइड और वो इंसान जिनके पास मैं जरुरत के समय में बिना कुछ सोचे समझे जा सकती थी। वो मेरे लिए सबकुछ थे हम अच्छे और बुरे समय से गुजरे। उन्होंने अपने सरल व्यवहार और फ्रेंडली अप्रोच के साथ मेरे परिवार के सभी लोगों का दिल जीता। उन्होंने सबके प्रति प्यार दिखाया। एक पब्लिक पर्सनैलिटी होने के नाते उनका टैलेंट उनकी मानवता, यूनिवर्सल अपील उन्हें बाकी सभी लैजेंड्स से अलग यूनीक आइकन बनाती है’।
Dharam ji❤️
He was many things to me. Loving Husband, adoring Father of our two girls, Esha & Ahaana, Friend, Philosopher, Guide, Poet, my ‘go to’ person in all times of need – in fact, he was everything to me! And always has been through good times and bad. He endeared himself… pic.twitter.com/WVyncqlxK5— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 27, 2025
यादों के सहारे जीने को मजबूर
आगे हेमा ने लिखा कि – ‘फिल्म इंडस्ट्री में उनकी उपलब्धि और फेम हमेशा जिंदा रहेगा मैं अपने दुख को बयां नहीं कर सकती हूं। उनका जाना मेरी जिंदगी में ऐसा खालीपन छोड़ गया है जो कभी भर नहीं पाएगा। इतने सालों तक साथ रहने के बाद मैं बस यादों के सहारे जीने को मजबूर हो गई हूं। इन स्पेशल मोमेंट्स के सहारे मैं उन पलों को दोबारा से जी पाऊंगी’।
Togetherness over the years – always there for us🙏❤️Some special moments.. pic.twitter.com/xM1ynk8eyl
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 27, 2025
इस इमोशनल पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने अपनी पुरानी तस्वीरें पोस्ट की है। उन्होने दूसरी पोस्ट का कैप्शन देते हुए लिखा कि – ‘सालों का साथ हमेशा रहेगा’। इन सभी तस्वीरों में धर्मेंद्र और हेमा के कैंडिड मोमेंट्स दिख रहे हैं। वहीं बेटियां भी साथ में नजर आ रही हैं।
Some memorable moments… pic.twitter.com/WMn5x6DsXr
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 27, 2025
फैंस को पसंद थी धर्मेंद्र-हेमा की जोड़ी
हेमा मालिनी की इस पोस्ट को देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद थी। उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। फिल्म शोले में उनकी कैमिस्ट्री फैंस को काफी अच्छी भी लगी थी। जानकारी के अनुसार, आज देओल फैमिली ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी है। इसमें परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री के जाने-माने लोग शामिल होकर हीमैन की लीगेसी को याद करेंगे।