मुबंईः बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं आज सुबह से ही 89 साल की उम्र में उनके निधन की खबरे आनी शुरू हो गई। इसी बीच उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा ने पोस्ट शेयर करते हुए कंफर्म किया है कि धर्मेद्र का निधन नहीं हुआ है। हेमा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- जो कुछ हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है।

कैसे जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज पर अच्छी तरह प्रतिक्रिया दे रहा है और स्वस्थ हो रहा है? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है। कृपया परिवार और उनकी निजता की आवश्यकता का सम्मान करें।

हालांकि इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री समेत फैंस को शॉक दे दिया था। ईशा ने लिखा- मीडिया लगातार झूठी खबरें फैला रहा है, मेरे पिताजी स्थिर हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध ंकरते हैं कि हमारे परिवार को कुछ निजी समय दें। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।
बता दें कि जैसे ही ये खबर पता चली कि धर्मेंद्र को नाजुक हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। वैसे ही इंडस्ट्री में खामोशी छा गई। सेलेब्स उनकी हेल्थ की लेकर काफी चिंतित हो गए। ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, एक्टर गोविंदा उनका हालचाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे थे। जब से धर्मेंद्र हॉस्पिटल में एडमिट हुए पूरा देओल परिवार हॉस्पिटल में ही मौजूद रहा।
