सरकार को नही दिख रही आमजन की तकलीफ- राज संधू
बद्दी/सचिन बैंसल: दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी नगर निगम में साई रोड पर भयंकर ट्रैफिक जाम और सड़कों पर मौजूद जानलेवा गड्ढे अब आम जनमानस के लिए रोज़मर्रा की सज़ा बन चुके हैं। सोमवार सुबह ही साई रोड व नेशनल हाईवे पर घंटो जाम लगा रहा। जाम का आलम यह था कि रोड पे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। दून भाजपा के युवा नेता व समाज सेवी राज संधू ने आज एक तीखी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन की इस गंभीर मुद्दे पर आपराधिक निष्क्रियता की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बद्दी की जनता हर दिन जिस नरकीय स्थिति का सामना कर रही है, वह किसी भी संवेदनशील सरकार के लिए शर्म का विषय होना चाहिए।
राज संधू ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि औद्योगिक नगरी बद्दी, जो हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती है, आज मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। यहां की सड़कें मौत के गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं और ट्रैफिक जाम ने तो लोगों का जीना हराम कर दिया है। घंटों तक जाम में फंसे रहना, बच्चों का स्कूल देर से पहुँचना, मरीज़ों का अस्पताल तक समय पर न पहुँच पाना, और व्यापारियों का नुकसान उठाना ,यह सब बद्दी की दैनिक नियति बन चुकी है।”
सड़कों पर मौजूद गड्ढों को राज संधू ने “मौत के गड्ढे” बताते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन गड्ढों के कारण हो रही दुर्घटनाएं अब आम बात हो गई हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। राज संधू ने सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता पर कड़े सवाल उठाते हुए कहा, “बद्दी की जनता ने जिस सरकार को चुनकर सत्ता में भेजा है, वही आज उनकी बुनियादी समस्याओं के प्रति आंखें मूंदे हुए है। क्या सरकार को यहां के लोगों की तकलीफें दिखाई नहीं देतीं? क्या उन्हें इन गड्ढों में गिरकर घायल होते और मरते लोग नज़र नहीं आते? यह सरकार की घोर लापरवाही और उदासीनता का प्रमाण है।