जालंधर (ENS): रविवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। लगातार बारिश के चलते शहर की कई प्रमुख सड़कों और इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे यातायात बुरी तरह बाधित हुआ। वहीं लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई निचले इलाकों में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई और कुछ स्थानों पर लोग गाड़ियों को धक्का लगाते भी देखे गए।
रविवार होने के चलते बच्चों ने बारिश का खूब आनंद लिया। वहीं कई ऑफिसों में भी छुट्टी होने के चलते लोगों ने घरों में पकोड़ों का आनंद लिया। हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई। जहां एक तरफ भारी बारिश की संभावना पहले से मौसम विभाग ने जताई थी, वहीं दूसरी तरफ नालों की सफाई और जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नजर नहीं आई। वहीं लोगों ने प्रशासन से व्यवस्था को सुचारु करने की बात कही।
सुबह से तेज बारिश होने से शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जालंधर की सड़कों पर 1 से 2 फीट तक पानी भर गया। वहीं मोहल्लों और कालोनियों की गलियां भी पानी में डूबे गई। जालंधर के लंबा पिंड चौक में 1 से 2 फीट तक पानी का भराव हो गया है और लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के वाहन में पानी के भराव के कारण बंद पड़ने शुरू हो गई है। ऐसी ही अगर ही बारिश होती रही तो निचले इलाकों में पानी ज्यादा बढ़ सकता है और बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो सकते है।