मोहालीः 15 अगस्त के मद्देनजर मोहाली में पुलिस की तरफ से सर्च वारंट जारी किया गया था, जिसमें कोटला के आसपास रहने वाले लोगों और पीजी मालिकों से पूछताछ की गई और उनके नाम नोट किए गए। पीजी में रहने वाले लड़के-लड़कियों के वाहनों की भी जांच की गई, यहां तक कि उनके कागजात भी चेक किए गए। होटल और पीजी मालिकों को भी हिदायत दी गई कि वे बिना वेरिफिकेशन के किसी को कमरा न दें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंचे एसपी सिरिवेन्नेला ने कहा कि अगर होटल या पीजी मालिक बिना वेरिफिकेशन के किसी को कमरा किराए पर देता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मटौर स्थित एक पीजी से 2-3 लोगों को राउंडअप किया गया है और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।