Red Alert जारी, स्कूल-कालेज बंद करने के निर्देश
मंडीः जिले के धर्मपुर के गांव सयाठी में बादल फटने से भारी नुक्सान हो गया। लोगों के घर पानी में बह गए और जानमाल का भी बहुत नुकसान हुआ है। वहीं जहां कभी 2 मंजिला मकान था, अब कहां है कोई पता नहीं। मंडी की सिराज घाटी का बागसियाड़ में पहाड़ी पर बड़ा भूस्खलन होने से कई घर तबाह हो गए हैं, नुकसान कितना हुआ इसका आंकलन किया जा रहा।
इसी के साथ 25 मेगावाट की पटिकारी जलविद्युत परियोजना पूरी तरह बह गई है। कई पुल और सड़के भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पंडोह डैम से डेढ़ लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। इसी के साथ प्रशासन ने रेड अर्ल्ट जारी करते हुए स्कूल और कालेज बंद कर दिए हैं।