जोधपुरः कार-बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए। घायलों में से 5 कार में सवार थे और एक बाइक पर सवार था।
जानकारी देते हुए लूणी पुलिस ने बताया कि जालोर से एक परिवार के कुछ लोग शिकारपुरा दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद वापस लौटते समय धुंधाड़ा से करीब 10 किमी दूर भाचरना-दुदिया गांव के बीच पहुंचे थे। तब सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। तेज स्पीड में दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर के बाद बाइक उछलकर दूर जाकर गिरी। इससे बाइक सवार युवक राजसमंद सुरपुरा निवासी बाबूलाल रैगर (40) पुत्र जेठाराम की मौत हो गई।
वहीं उनके साथी मध्यप्रदेश निवासी जगदीश (35) पुत्र प्रकाश भील घायल हो गए। बाइक सवार दोनों युवक भाचरना से दुदिया गांव की ओर जा रहे थे। दोनों मजदूरी करते थे। वहीं कार में सवार पांच जनों को भी मामूली चोट आई हैं। घायलों को धुंधाड़ा सीएचसी ले जाया गया। घटना में पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।