जिला मंडी में आई आपदा पर पीड़ितों की सहायता, बांटी राहत सामग्री
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा की सोलह सिंगी धार पंचायत के नव युवक मंडल हटवाना ने आपदा प्रभावित जिला मंडी में पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राहत सामग्री से भरी गाड़ी रवाना की। यह सेवा कार्य कुटलैहड़ भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष एवं वीडीसी सदस्य राज कुमार मनकोटिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। राज कुमार मनकोटिया ने बताया कि जैसे ही उन्हें जिला मंडी में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की जानकारी मिली, उन्होंने स्थानीय नव युवक मंडल के युवाओं को एकजुट कर इस कार्य के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि यह केवल राहत कार्य नहीं बल्कि पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना और कर्तव्य भावना की अभिव्यक्ति है। इस राहत अभियान में हटवाना क्षेत्र के युवाओं के साथ-साथ समाजसेवी किशोरी लाल हटली और क्षेत्र के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल राणा ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया। सभी के संयुक्त प्रयासों से राशन सामग्री, कपड़े, जूते, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री एकत्र की गई। राहत सामग्री से भरी गाड़ी मंडी पहुंचने पर स्वयं राज कुमार मनकोटिया ने वहां जाकर राहत वितरण का कार्य किया।
उन्होंने बताया कि राहत किट में आटा, चावल, दालें, तेल, नमक, मसाले, बिस्कुट, नमकीन, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, तौलिए, कपड़े, बच्चों के लिए दूध पाउडर और अन्य जरूरी चीजें शामिल की गईं। इसके अतिरिक्त, कुछ अत्यधिक प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई, ताकि वे तत्काल जरूरतों को पूरा कर सकें। राज कुमार मनकोटिया ने बताया कि जब उन्होंने पीड़ितों की आंखों में राहत और आभार के भाव देखे, तो उन्हें यह महसूस हुआ कि यह सेवा कार्य वास्तव में सार्थक हुआ है।
राज कुमार मनकोटिया ने अंत में कहा कि यह राहत कार्य एक शुरुआत है और भविष्य में यदि जरूरत पड़ी तो नव युवक मंडल हटवाना सेवा के लिए सदैव तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में सेवा और समर्पण की भावना जाग्रत करने का यह एक सार्थक प्रयास है और हम आगे भी इसी भावना के साथ कार्य करते रहेंगे। इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी युवाओं को क्षेत्रवासियों ने भी सराहा और उनके इस योगदान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।