बिधायक देवेन्द्र भुट्टो ने हरी झंडी देकर किया रवाना
पढ़ाई के साथ साथ हर गतिविधि में छात्रों को निपुण बनाऐ स्कूल स्टाफ : देवेन्द्र भुट्टो
ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली के 87 छात्र दो दिवसीय भ्रमण के लिए रवाना हुए। ओर दो दिवसीय भ्रमण में हटली स्कूल के छात्र बाघा बॉर्डर गोल्डन टैम्पल अमृतसर एवं साइंस सिटी जालंधर को निहारेंगे। वहीं हटली के दो दिवसीय भ्रमण पर निकले छात्रों को कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने हरी झंडी देकर रवाना किया। कुटलैहड़ कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद ओर छात्रों को भ्रमण करवा कर देश अभिन्न कलाकृत्यों एवं जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए कुर्वानीया दी हैं उनके इतिहास को भी बताना चाहिए। हटली स्कूल के छात्र बाघा बॉर्डर में जाकर यह जानकारी हासिल करेंगे। कि हिंदुस्तान ओर पाकिस्तान की सीमा पर किस प्रकार हमारे भारतीय सैनिक देश के 140 करोड़ आवादी की रक्षा करते है।
कांग्रेस विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र को शिक्षा का एक मॉडल बनाया जाएगा और कुटलैहड़ के हर स्कूल में शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिवधियों पर भी छात्रों के कॉम्पीटिशन करवाये जाएंगे। जिससे स्कूल में आने वाला हर छात्र आत्म निर्भर बनकर कही भी अपने जीवन को निखार सके। देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि पंजाव के साथ लगते जिला ऊना बीते कुछ समय मे नशे की गिरिफ्त में धंसता जा रहा है। जो एक चिन्ता का विषय है। लेकिन कुटलैहड़ विस क्षेत्र में अधिकतर स्कूलों में स्कूल स्टाफ एवं अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों पर रखी नजर से नशे का प्रभाव न के बरावर है। लेकिन हमारे बच्चे नशे जैसे विकारों में न धंसे ओर पढ़ाई पर अपना फोकस रखें। उसके लिए हमें अपने बच्चों पर पैनी नजर रखनी होगी ताकि हमारे बच्चे और हमारा समाज नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहकर एक अच्छा समाज बन सके।
देवेन्द्र भुट्टो ने हटली स्कूल के छात्रों को दो दिवसीय भ्रमण की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों के भ्रमण के खर्च के लिए 5100 रुपये की नकद राशि भी स्कूल प्रिंसिपल को प्रदान की। इससे पूर्ब हटली स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह ठाकुर प्रवक्ता बिबेकशील शर्मा ,सुशील रिंकू, इंद्र सिंह, नीलम कंचन, अरुण शास्त्री, एवं समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा भुट्टो का स्वागत किया गया।
– गरीबी रेखा से नीचे परिवार का बच्चा भी करेगा परीक्षा में टॉप
भुट्टो ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवार का बच्चा आर्थिकी में मजबूत न होने के कारण पढ़ाई मध्य में छोड़ देता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कुटलैहड़ विस क्षेत्र मेरा परिवार है। और मेरे कुटलैहड़ विस क्षेत्र में कोई भी बच्चा आर्थिकी से तंग आकर पढ़ाई मध्य में नहीं छोड़ेगा ओर सभी बच्चों की तरह वह भी टॉपर बनेगा। भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर स्कूल में हम खुद जाकर यह चयनित करेंगे। कि कही कोई छात्र पैसे की तंगी से आकर पढ़ाई को मध्य में तो नहीं छोड़ रहा है। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के उस अंतिम परिवार तक हम पहुँचेगे। जिनकी न कोई पार्टी है। और न ही कोई मदद करने वाला है। हमारा प्रयास कुटलैहड़ विस क्षेत्र में खुशहाली ओर समग्र विकास एवं हर छात्र को टॉप तक पहुंचाना है।