मनोरंजन: कपिल के शो में सबको अपनी कॉमेडी से एंटरटेन करने वाले कीकू शारदा सुर्खियों में बने ही रहते हैं। इन दिनों वह राइज एंड फॉल शो में नजर रहे थे लेकिन अब वहां से उनका सफर खत्म हो चुका है। वह शो की ट्रॉफी नहीं जीत पाए। कुछ समय पहले उनसे जुड़ी अफवाहें उड़ रही थी कि कीकू ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। अब उन्होंने खुद सारी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
मैं नहीं छोड़ रहा शो
राइज एंड फॉल से बाहर आते ही कीकू ने कपिल शर्मा शो छोड़ने को लेकर उड़ रही अफवाहों पर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होने बातचीत के दौरान कहा कि – ‘हम जल्द शूट करेंगे टेलीकॉस्ट की सही तारीख अभी नहीं पता लेकिन ये नवंबर में किसी समय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो कभी भी कपिल और टीम को नहीं छोड़ेंगे क्योंकि वो साथ में बहुत मजा करते हैं। कीकू कहते हैं कि लोग बहुत परेशान थे और मुझे जानकारी नहीं थी क्योंकि मैं पहले ही शो के लिए लॉक था। मुझे नहीं पता ये खबर कैसे फैली अब मैं बाहर आया तो पता चला कि ये फैल गई थी कि मैं शो छोड़ रहा हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैं कपिल के साथ पिछले 13 साल से काम कर रहा हूं। मैं उनसे और शो दोनों से बहुत ही प्यार करता हूं। मैंने इतना सारा काम चोड़ दिया है सिर्फ शो के लिए और मैं इसे नहीं छोड़ रहा’।
ये तो नशे की तरह है
कीकू ने आगे कहा कि – ‘मुझे ये शो बहुत ही पसंद है। जब आप स्टेज पर जाते हो जोक्स बनाते हो लोगों और सेलिब्रिटीज से इतने खुलकर बात करते हो वो मजा कुछ ऐसा है जिसे मैं छोड़ नहीं सकता। हंसी, कनेक्शन, एनर्जी ये तो नशे की तरह है। राइज एंड फॉल को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे वाकई में बहुत मजा आया मैं ये भी कहूंगा कि ये अनुभव थका देने वाला था लेकिन साथ ही एक्साइटेड भी था। ये एक मजेदार यात्रा थी। साथ ही ये कठिन था मैं नहीं कहूंगा कि यह कोई आसान सफर था लेकिन मैंने खुद का आनंद लिया क्योंकि मैंने इस माहौल में लोगों को सोचने के तरीके के बारे में बहुत कुछ सीखा’।
कॉमेडियन की यह बात सुनकर उनके फैंस को थोड़ी राहत मिल सकती है। लोगों को उनकी कॉमिक टाइमिंग और कपिल के साथ उनकी कैमिस्ट्री काफी पसंद आती है। 13 साल के इस लंबे सफर में वह टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा बन चुके हैं। शो के प्रति उनकी लगन मनोरंजन के प्रति उनका जुनून दर्शाती है।