हरियाणा: कुछ दिन पहले माता मनसा देवी थाना क्षेत्र में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल का गाड़ी के अंदर शव मिला था। महिला कांस्टेबल सपना चंडीगढ़ पुलिस की सीआईडी विंग में कार्यरत थी और उसकी संदिग्ध अवस्था में गाड़ी की पिछली सीट पर शव मिला था और गाड़ी की चाबी भी गायब थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकल पोस्टमार्टम करवाया था।
जिसमें खुलासा हुआ कि सिर के पीछे चोट लगने के कारण महिला की मौत हुई है। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही थी और आखिरकार पुलिस के द्वारा इस मामले में मृतक महिला कांस्टेबल सपना के पति परमिंदर जो पंचकूला एक के ही वेस्टर्न कमांड आर्मी एरिया में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत को गिरफ्तार किया है ।
क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा ने बताया कि आरोपी को अंबाला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। ताकि इस मामले में हत्या को लेकर पूछताछ की जा सके और हत्या के पीछे क्या कारण रहे उसका भी पता लगाया जाएगा।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी परमिंदर यूपी से नेपाल जाने की फिराक में था। ये भी खुलासा हुआ है कि सपना को कोल्ड्रिंक में पहले जहर दिया गया था। जिसके बाद गला दबा उसके सिर पर कुछ मारकर बॉडी लपेटकर पंचकूला के एमडीसी ले जाया गया। जहाँ आरोपी गाड़ी को लॉक कर फरार हो गया। सूत्रों से पता लगा है कि आरोपी परमिंदर मकान को बेचने के लिए अपनी पत्नी को तंग करता था। क्योंकि वह कर्जे से परेशान था।