पंचकूला: कालका ओल्ड कसौली रोड पर एक युवक के सिर पर तवे से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुलदीप (26 वर्ष), निवासी कसा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। कुलदीप कालका में किराए के मकान में रह रहा था और हिमाचल के बद्दी में नौकरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कंट्रोल रूम पर एक महिला ने फोन कर बताया कि बेड पर खून से सना हुआ युवक पड़ा है। सूचना मिलते ही कालका थाना प्रभारी कमलजीत सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई, जिसने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठे किए।
जांच के दौरान पुलिस को खून से सना हुआ तवा मिला, जिसे कब्जे में लेकर फिंगरप्रिंट्स की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक युवक कमरे में अकेला रहता था। हत्या के पीछे क्या रंजिश थी, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।