पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में तेजधार हथियार से हमला कर 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात सेक्टर 20 और 21 के बीच स्थित चौक पर हुई। मृतक युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। आकाश पंजाब के ढकोली का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, आकाश को किसी ने तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आकाश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आकाश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका लग रही है। पुलिस ने बताया कि आकाश बर्फ बेचने का काम करता था। वहीं मृतक के भाई सूरज ने आरोप लगाए कि मुंशी ब्लैकिया और उसके साथ कुछ युवकों ने मिलकर भाई की हत्या की है। सेक्टर 21 की चौन्की इंचार्ज राहुल ने बताया कि मामला दर्ज करके आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।