पुलिस पर आरोप, एक घंटे तक सड़क से नहीं उठाया शव
पंचकुलाः नाडा साहिब पुल पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक घंटे तक शव को वहां से नहीं उठाया। गुस्साए लोगों ने पुल पर जाम लगा दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
#HaryanaNews: Truck ने Bike सवार युवक को कु*चला, परिजनों ने लगाया जाम
https://t.co/wj505pA8mg pic.twitter.com/ri9COBbfxr
— Encounter India (@Encounter_India) April 26, 2025
माजरी चौक निवासी पुष्पिंदर ने बताया कि उसका भतीजा विकास मनीमाजरा मोटर मार्केट में हार्डवेयर की दुकान पर नौकरी करता था। शुक्रवार को वह काम घर लौट रहा था। उसके साथ बाइक पर उसका चाचा राहुल भी पीछे बैठा था। इसी दौरान पीछे से लापरवाही और तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में राहुल उछलकर दूर जा गिरा और विकास को ट्रक ने कुचल दिया। राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और विकास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा के बाद मौते पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुष्पिंदर ने आरोप लगाया कि पुलिस के आने के बावजूद एक घंटे तक वहां कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। पुलिस ने शव को भी वहां से नहीं हटवाया। इससे गुस्साए लोगों ने वहां पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल की मार्चरी में रखवाया।