पंचकूलाः गांव उपरली चौकी में बाघ और बाघिन का जोड़ा देखा गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत पाई जा रही है। ग्रामीणों ने देर रात के समय बाघ के जोड़े को गांव के पास पहाड़ी पर घूमते देखा और इसका वीडियो बना लिया। बाघ और बाघिन काफी देर तक गांव के आसपास के क्षेत्र और पहाड़ियों पर टहलते रहे। अचानक बाघों की मौजूदगी से गांव में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों में दुबक गए। बच्चों और महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। हालांकि मौके पर गांव के कई युवक जमा हो गए।
पंचकूला के सेक्टर 32 के नजदीक उपरली चौकी गांव पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, जहां पहले भी जंगली जानवरों के आने की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन बाघ का जोड़ा पहली बार दिखाई दिया है। घटना के बाद वन विभाग को सूचना दी गई है। अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सतर्क रहने और बाघों को उकसाने या परेशान न करने की अपील की है। वन विभाग की टीमें बाघों के मूवमेंट पर नजर रख रही हैं और उन्हें सुरक्षित जंगल क्षेत्र की ओर लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग ने ग्रामीणों को रात के समय बाहर न निकलने और बच्चों को अकेले न भेजने की सलाह दी है।