पंचकूलाः सेक्टर 6 अस्पताल के रूम नंबर 105 से शीशा तोड़कर भारी मात्रा में दवाइयां चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए पीएमओ पंचकूला आर एस चौहान ने बताया कि देर रात शीशा तोड़कर चोर ने अल्प्रेक्स 5 mg की करीब 530 गोलियां ,क्लोनाज़ेपम 1 mg की 420 गोलिया ओर ट्रामाडोल 100 mg 1200 गोलियां चोरी करके ले गए। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दे दी गई है। प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि चोरी करने वाले की पहचान की जा सके।
अस्पताल से चोरी हुई दवाइयां स्ट्रेस और नशे के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशे की आपूर्ति के लिए किसी नशेड़ी व्यक्ति के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। क्योंकि जिस जगह से यह दवाइयां चोरी हुई है वहां पर कई प्रकार की दवाइयां रखी जाती है। चोरी करने वाले ने खासकर इन दवाइयों को ही चोरी किया है। अब अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस की मदद से चोर की तलाश की जा रही है।