पंचकूलाः पिंजौर थाने से पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपी फरार हो गया। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद तौसीफ आलम पुत्र मोहम्मद रायफुल निवासी तलवाडी जिला किशनगंज बिहार के रूप में हुई है। दरअसल, आरोपी को पुलिस ने पोक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन आरोपी पुलिस को झांसा देकर थाने से भागने में सफल हो गया। आरोपी के फरार होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
वहीं पिंजौर थाना पुलिस और पुलिस की अन्य टीमें आरोपी की तालाश में छापेमारी कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं पंचकूला, अंबाला रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी जारी है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।