हरियाणाः रोहतक से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें बाप और बेटे की मौत हो गई। घटना से पूरे मोहल्ले में मातम शा गया है। जानकारी अनुसार घर के बाहर गली में सीवर का ढक्कर हटाते हुए बेटा बीच में गिर गया। जब भाई और पिता को पता चला तो वह बचाने के लिए सीवरेज में उतर गए, लेकिन वह वापस नहीं आ पाए और तीनों की मौत हो गई। मौके पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शव को सीवर से बाहर निकाला गया।
फिलहाल तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए है। मृतकों की पहचान महाबीर सिंह और उनके 2 बेटे दीपक और लक्ष्मण के रूप में हुई है। हादसा रोहतक के माजरा गांव का है। पुलिस के अनुसार सीवर में जहरीली गैस चढ़ने से तीनों की मौत हुई है।
मौके पर संतोष देवी ने बताया कि घर की नाली जाम होने के बाद बेटा लक्ष्मण सीवर का ढक्कन खोलने के लिए गया था। अचानक वह सीवर में गिर गया। उसके पिता महाबीर बचाने के लिए सीवर में उतरे तो वह बाहर नहीं निकल पाए। जिसके बाद दीपक भी सीवर में उतर गया। संतोष देवी बताती हैं कि उनका तीसरा बेटा राजकुमार भी इन तीनों को बचाने के लिए सीवर में उतर रहा था, लेकिन उसे रोक लिया गया।