यमुनानगरः एक सिख व्यक्ति ने दादूपुर हेड के पास उफनती नहर में कूदकर जान दे दी। नहर के पास बैठे एक व्यक्ति ने उसके सुसाइड करने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मौके से बाइक, टी शर्ट और चप्पल बरामद हुई है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी कमलजीत ने बताया कि एक सिख व्यक्ति पहले तो यमुनानगर के दादूपुर हेड के किनारे बैठकर कुछ सोच रहा था और अचानक से उसने शर्ट और चप्पल निकालकर पानी के तेज बहाव के बीच छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके सिर पर पटका था। वह काफी देर से नहर किनारे बैठा था, मेरी अचानक से उस पर नजर गई। मैं उसे बचाने की कोशिश करता, लेकिन वह मेरे से काफी दूर था और नहर के पानी का बहाव भी काफी तेज था। इलाके में गश्त कर रहे थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से चप्पल, टी शर्ट और उसकी बाइक बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
थाना प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया कि अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार जो मोटरसाइकिल मिला है, वह जगपिंदर सिंह पुत्र लछकर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। छाछोली थाना और यमुनानगर कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दे दी गई है। जल्द ही परिवार से संपर्क साधा जाएगा और गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी।