पंचकूलाः अपहरण कर युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक का पहले चंडीगढ़ के मनीमाजरा से पीछा किया और पंचकूला के सेक्टर 16 और 17 के चौक के पास 2 युवकों के साथ मारपीट करके एक युवक का अपहरण कर लिया। जिसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर मारपीट की और फिर चलती गाड़ी से फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि यह आपस में एक परिवार है। अशोक और अर्जुन दोनों सगे भाई जो कि चंडीगढ़ के ड्डू माजरा के रहने वाले हैं। अर्जुन 3 महीने पहले अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ के मौली जागरण में रहने आया था। वह चंडीगढ़ के मनीमाजरा में अर्जुन और अपने दोस्त विशु के साथ खाना खाने के लिए बैठे थे। तभी वहां पर एक कार में दर्जन भर युवक आए और दोनों के साथ मारपीट की। दोनों जान बचाने के लिए वहां से बाइक लेकर फरार हो गए और तभी पीछे से युवकों ने सेक्टर 16 और 17 के चौक के पास स्कॉर्पियो में बाइक को टक्कर मार दी। पहले अर्जुन के साथ मारपीट की और विशु को जबरन गाड़ी में बिठाकर साथ ले गए। जहां बुरी तरह मारपीट की और सेक्टर 17 के पंचकूला के पास चलती गाड़ी से फेंककर फरार हो गए। अर्जुन ने बताया कि सभी युवकों ने लोहे की रॉड, तलवारे और डंडे हमला कर जख्मी कर दिया है।
पंचकूला के एसीपी सुरेंद्र डोडी सेक्टर-14 के एसएचओ दिलीप कुमार व सेक्टर-16 के चौकी इंचार्ज सिंह राज, जांच अधिकारी चिरंजी लाल मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।