पंचकूलाः मोरनी हिल्स क्षेत्र के गांव आंबुआ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें स्कूली बच्चे बरसाती नदी के तेज बहाव को पार करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह परिजन अपने छोटे-छोटे बच्चों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करवा रहे हैं।
गांववासियों का कहना है कि हर बरसात के मौसम में यह स्थिति उत्पन्न होती है, जब अचानक नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है और बहाव खतरनाक हो जाता है। स्कूल जाने का यही एकमात्र रास्ता होने के कारण बच्चों को मजबूरी में इस जानलेवा रास्ते से गुजरना पड़ता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस नदी पर स्थायी पुल का निर्माण किया जाए, ताकि न सिर्फ बच्चे, बल्कि अन्य ग्रामीण भी सुरक्षित आवाजाही कर सकें। उन्होंने चेताया है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। यह घटना न सिर्फ सिस्टम की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।