पंचकूलाः अपराध नियंत्रण व नशा तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए पंचकूला पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। यह अभियान 10 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध व नशा विरोधी कार्रवाई के संबंध में आयोजित बैठक के निर्देशों के तहत अधिक सक्रियता से प्रारंभ किया गया है। उसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में आज डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने पुलिस लाइन स्थित जीओ मैस में डीसीपी क्राइम अमित दहिया की मौजूदगी में एक अहम क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें सभी एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज एवं विभिन्न शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में डीसीपी ने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। चोरी, स्नैचिंग, बर्गलरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग को अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों को अधिक अनुशासित और संवेदनशील रवैया अपनाने की हिदायत दी गई है। थाना वाइज क्राइम डाटा का विश्लेषण कर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया और सुधार के लिए रणनीतियों पर गंभीरता से चर्चा हुई। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने इस दौरान अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी व तकनीकी तरीकों पर जानकारी साझा की।
बैठक में लंबित मामलों, विशेषकर महिला अपराधों पर विशेष ध्यान देने और 15 दिन के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। डीसीपी ने आदेश दिया कि सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज स्वयं शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनें, विशेषकर महिलाओं के मामलों में नम्र व्यवहार अपनाया जाए। पुलिस ने आज से पंचकूला में बिना वेरिफिकेशन रह रहे बाहरी व्यक्तियों पर विशेष अभियान शुरू कर दिया है।
डीसीपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि ईआरवी, पीसीआर व राइडर की सहायता से बाजार, फुटपॉथ और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रह रहे बाहरी लोगों की पहचान कर उनके दस्तावेजों की जांच की जाए और उनके बारे में जानकारी जुटाई जाए। तुरंत बाद यह करवाई थाना चौकी स्तर पर शुरू कर दी गई है। और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही आमजन से भी अपील की गई कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हो तो वे पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0172-2582100 या 7508324900 पर सूचना दें। सूचना मिलने के बाद वेरिफिकेशन कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी ने नागरिकों को यह भी आश्वस्त किया है कि यदि किसी क्षेत्र में गश्त की कमी महसूस हो रही हो, तो वे सीधे डीसीपी पंचकूला के मोबाइल नंबर 8146630005 पर व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा और गश्त को बेहतर बनाया जाएगा। नशा तस्करी, शराब तस्करी और जुए के अड्डों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि या तो तस्कर पंचकूला छोड़ें या यह गोरखधंधा। नशा तस्करों से पंचकूला को पूरी तरह मुक्त किया जाएगा। इस संबंध में कार्रवाई आज से ही प्रारंभ हो गई है और पुलिस ने ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।
डीसीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी आपराधिक सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचें और कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास पैदा करना है, जो तभी संभव होगा जब पुलिस अधिक अनुशासित और संवेदनशील होगी।
इसके साथ ही, डीसीपी ने कांवड़ यात्रा को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को सतर्क किया है और निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्गों पर पूरी सतर्कता बरती जाए। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया जाए और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।