पंचकूला: सेक्टर-5 थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात शालीमार चौक के पास नाकाबंदी कर एक पिकअप चालक को 90 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू कुमार, निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि शराब सब्जियों की क्रेट के बीच छिपाकर चंडीगढ़ से उत्तराखंड ले जाई जा रही थी।
थाना प्रभारी सतिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध शराब तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई और संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी में भरी सब्जी की क्रेटों के नीचे छिपाई गई शराब की पेटियां बरामद हुईं। पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी यह शराब किसके इशारे पर ला रहा था और किन ठिकानों पर सप्लाई की जानी थी। पुलिस अब इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।