पंचकुला: मनीमाजरा के किशनगढ़ में स्थित होटल लेक व्यू में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। होटल की ऊपरी मंजिल का एक हिस्सा अचानक से नीचे गिर गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही आईटी पार्क थाना पुलिस फायर ब्रिगेड़ की टीम और रेस्क्यू कर्मी मौके पर पहुंच गए। वहीं होटल स्टाफ और जो लोगों की बुकिंग कर रहे थे उन सभी को मौके पर बाहर निकाला गया।
इस दौरान गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और कोई भी गंभीर तौर पर घायल नहीं हुआ। फिलहाल घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और होटल की इमारत की तकनीकी जांच भी की जा रही है। प्रशासन यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि हादसे का कारण निर्माण में लापरवाही थी या फिर कोई अन्य तकनीकी खामी।