पंचकूला: पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप सिंह भुल्लर पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी मानसा हाल किरायेदार खरड़, मोहाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट और झगड़े-फसाद के दो मुकदमे दर्ज हैं। अदालत में पेश कर उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने इसी मामले में राकेश उर्फ मोंटी, निवासी जींद, हाल निवासी राजीव कॉलोनी पंचकूला को सेक्टर-15 से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। आरोपी को कोर्ट से छह दिन का पुलिस रिमांड मिला था, जो 15 सितंबर तक है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार राकेश के खिलाफ चंडीगढ़ में पहले से ही छह-सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने किसी अन्य सप्लायर से अवैध हथियार खरीदे थे। अब पुलिस मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के लिए दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है।