पंचकूलाः पिंजौर के करनपुर गांव में एक प्राइवेट स्कूल बस को आग लगाने का मामला सामने आया है। जिससे बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस में आग की लपटें देख तुरंत आसपास के लोगों ने प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, बस जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते उक्त प्राइवेट स्कूल बस को किसी ने आग लगाई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।