पंचकूला: क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने हाईवे पर लिफ्ट के बहाने लूट, ब्लैकमेलिंग और जबरदस्ती वसूली करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 54 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी मास्टरमाइंड का नाम दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र पवन कुमार गांव ढंडारड़ु को 2 जनवरी पिंजौर गार्डन से काबू किया है।
आरोपी 5 हजार रुपये के इनामी वांटेड बदमाश था। पिछले 12 सालों से वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। ऐसे में उसके खिलाफ पंचकूला और मोहाली में स्नैचिंग, लूट, हत्या की कोशिश और हथियार तस्करी के साथ-साथ 19 आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से वारदात के दौरान लूटा गया कैश और इस्तेमाल किया गया कैश बरामद किया जाएगा। जांच में यह सामने आया है कि गैंग लंबे समय से पंचकूला, मोहाली और अंबाला सहित आस-पास के क्षेत्रों में एक्टिव था।
दीपक महिला आरोपी के जरिए हाईवे पर वाहन चालकों को निशाना बनाकर लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट, ब्लैकमेलिंग और जबरदस्ती वसूली करता था। अब तक यह गिरोह 54 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 15 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के रहने वाले ट्रक चालक ने थाना चंडीमंदिर में शिकायत दर्ज करवाई थी।
पीड़ित के अनुसार, 13 दिसंबर को वह बद्दी से देहरादून के लिए एक पिकअप वाहन में सामान लेकर जा रहा था। चंडीमंदिर टोल प्लाजा पार करने के बाद सुबह करीबन 5 बजे एक अज्ञात युवती ने उससे लिफ्ट मांगी। चालक ने गाड़ी रोकी जिस पर युवती ने उसे नाडा साहिब स्थित आईटी पार्क ले जाने के लिए कहा। जैसे ही नेशनल हाईवे पंचकूला-यमुना नगर पर घग्गर नदी का पुल पार करके गांव चौके के पास उतारने लगा।
उस दौरान युवती और वेगनकार से आए दो युवकों ने चाकू दिखाकर पीड़ित व्यक्ति से 2400 रुपये नकद, मोबाइल फोन ले लिया। चाकू की नोक पर उससे मोबाइल के जरिए गूगल-पे से 50 हजारा से ज्यादा रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद थाना चंडीमंदिर में लूट का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी।
जांच के दौरान क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकैश सैनी के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर 17 दिसंबर को सूरज सिनेमा सेक्टर-1 पंचकूला के पास से दो आरोपियों अशोक कुमार निवासी जिला बरेली और सन्नी कुमार सचदेवी निवासी फाजिल्का को गिरफ्तार किया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल करने वाली वेगन आर कार बरामद हुई।
इसके बाद 18 दिसंबर को महिला आरोपी संदीप कौर उर्फ माही उर्फ दीपु निवासी जिला फिरोजपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संगठित गैंग के तौर पर काम कर रहे थे। महिला के जरिए हाईवे पर वाहन चालकों को फंसाते थे। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि आरोपियों ने पंचकूला, मोहाली और अंबाला में स्नैचिंग, जबरदस्ती वसूली और ब्लैकमेलिंग की 53 वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी।
पंजाब में भी इन आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामलें दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर पंचकूला शिवास कविराज ने कहा कि आपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। भविष्य में भी ऐसे ही लूट, स्नैचिंग और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पंचकूला पुलिस ने लोगों से यह अपील की है कि वे सतर्क रहें। किसी भी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।