पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेश में बैठे लोगों को अपना शिकार बनाने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पिछले दिनों पुलिस के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन करके सेक्टर 22 आईटी पार्क में 3 फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया था।
इस मामले में एक कॉल सेंटर के सरगना महेश को क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के इंचार्ज दलीप ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर 8 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी महेश से पूछताछ करके बैंक खाते और डाटा की जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई है, जो इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी का 12 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था और कोर्ट द्वारा 8 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के माध्यम से टेक्निकल सबूत का हिस्सा रहेगा और बैंक खाते और अन्य चीजों की भी जांच की जाएगी।