पांवटा साहिबः सिरमौर जिले के उत्तरी गांव के पास नेशनल हाईवे 707 पर सोमवार सुबह भीषण भूस्खलन हुआ। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पहाड़ों से जोरदार धमाकों जैसी आवाजें गूंजी और भारी-भरकम चट्टानें तेजी से लुढ़कती हुई सड़क पर आ गिरीं। इससे सड़क पूरी तरह मलबे में दब गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही मिनटों में सड़क का नामोनिशान मिट गया। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह सड़क पांवटा साहिब को शिलाई, गुमा और शिमला से जोड़ती है और फिलहाल इन क्षेत्रों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।
भूस्खलन की भयावह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिनमें पहाड़ से चट्टानों का गिरना और सड़क पर मलबे का विशाल अंबार साफ देखा जा सकता है। प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है, लेकिन मलबा हटाने में लंबा वक्त लग सकता है। स्थानीय लोगों ने मार्ग को जल्द बहाल करने की मांग की है।