हरियाणा: पिंजौर थाना के अंतर्गत आते गांव धर्मपुर में स्थित ग्रीन वैली में 40 साल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आनंद शर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पंचकूला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है।
पिंजौर थाना के एडिशनल एसएचओ प्रीतम सिंह ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने लिखा कि वह घर पर रोज- रोज के झगड़े से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। उन्हें कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि उनके इलाके में व्यक्ति ने आत्महत्या की है। जिसके बाद वह मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच शुरू कर दी गई। पीड़ित परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई की जायेगी।