हरियाणाः कुरुक्षेत्र में प्राइवेट बस और क्रेटा कार के बीच भयानक टक्कर का मामला सामने आया है। आमने-सामने टक्कर में कार सवार 2 मौसेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सारसा गांव का सुखदेव क्रेटा कार में अपने भाई गुरुदेव का इलाज करवाने के लिए करनाल लेकर जा रहा था। उसके साथ मौसेरे भाई रोहताश और कुलदीप भी मौजूद थे। इसी बीच लोहार माजरा गांव के पास सामने से आ रही प्राइवेट बस से उनकी क्रेटा की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में गुरुदेव और कुलदीप की मौत हो गई। वहीं रोहताश और सुखदेव घायल हो गए। दूसरी तरफ बस में सवार 1 महिला समेत 3 यात्रियों को चोटें आईं हैं। जिनको भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद पिहोवा रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को साइड करवाकर जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे का कारण ओवरस्पीड माना जा रहा है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।