पंचकूलाः रामगढ़ हाईवे पुल के पास तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जहां सड़क पार करते समय तेज रफ्तार हुंडई वेन्यू कार चालक ने 60 वर्षीय महिला को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला कुछ दूर जाकर गिरी। महिला के सिर, पैर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक की मदद से महिला को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंची रामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। मृत महिला की पहचान रेनू बाला निवासी कोटगांव के रूप में हुई है। रामगढ़ चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि वाहन की पहचान हो गई है। वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके हाइवे में लगे सीसीटीवी फुटेज से चालक की पहचान की जा रही है। रामगढ़ चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 10 से 11 बजे की बीच हादसा हुआ है। बुजुर्ग होने की वजह से महिला सड़क को तेजी से पार नहीं कर पाई और लापरवाही करते हुए चालक ने टक्कर मारी। वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना की धारा में केस दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी चालक को पकड़ने के लिए टीमें भी लगा दी गई है।