पंचकुलाः पिंजौर की धरमपुर कॉलोनी में शीतला माता मंदिर के नजदीक सुबह लगभग 5 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने से अचानक आग भड़क उठी। घर में दो लोग रहते हैं, जिनमें से हादसे के समय एक व्यक्ति मौजूद था।
बताया जा रहा है कि जैसे ही उसने किसी काम के लिए चूल्हा जलाने की कोशिश की, लीकेज के कारण सिलेंडर में आग तेजी से फैल गई। अचानक उठी लपटों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और 112 पर कॉल करके सहायता मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने स्थिति का जायजा लेते आग पर काबू पाया। उनकी समय रहते की कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया। आग से घर के अंदर हल्का-फुल्का नुकसान जरूर हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड वक्त पर नहीं पहुंचती तो हादसा बेहद खतरनाक रूप ले सकता था। समय पर कार्रवाई और पुलिस-फायर टीम की तत्परता की वजह से पूरा मामला नियंत्रण में रहा।