पंचकूला: हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के डॉक्टर 8 और 9 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। डॉक्टरों ने एसएमओ (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) की सीधी भर्ती पर रोक लगाने तथा एसीपी लागू करने की मांग को लेकर यह दो-दिवसीय हड़ताल की।
हड़ताल के चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सामान्य ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहीं और उपचार के लिए आए लोग घंटों तक भटकते नजर आए। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण इमरजेंसी सेवाएं और पोस्टमार्टम सुविधा भी बाधित रही, जिससे हालात और अधिक गंभीर बन गए।
एसोसिएशन का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा। वहीं मरीजों और परिजनों ने डॉक्टरों की हड़ताल पर चिंता जताई और सरकार से मामले का शीघ्र समाधान निकालने की अपील की।