पंचकूलाः सेक्टर-5 बस स्टैंड के सामने सेक्टर-14 आईटीआई में जा रहे नांगल गांव के दलित समाज के 2 लड़कों पर मौली गांव के लड़कों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि उन्हें जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित किया और कड़े और पंचों से पिटा गया। इस दौरान उन्हें इंस्टाग्राम से स्टोरी हटना को भी कहा, न हटाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान वह अपनी जान बचाकर भागे तो युवकों ने पीछा कर फिर पिटा।
किसी राहगिर ने पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। हमले में नांगल गांव का हर्ष कुमार और सरबजीत सिंह को बुरी तरह घायल हुए है। दोनों का सेक्टर-6 अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक खुद पहुचीं।
उनके साथ एसएचओ सेक्टर-5 रूपेश चौधरी और सेक्टर-10 चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह, एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और एसीपी सुरिंदर डोडी भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि मौली गांव के साहिल, जॉनी, नितिन, शेखर, साहिल, मोहित और अन्य ने दोनों घायल लड़कों से राजपूताना जिंदाबाद के नारे लगाने को भी कहा था।