पंचकूला: दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पंचकूला के डीसी ने शुक्रवार को आम ग्राहक बनकर शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सेक्टर-7 और सेक्टर-9 स्थित विजय डेयरी, चिली चाट सहित कई दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने दुकानों में साफ-सफाई, मिठाइयों की गुणवत्ता और तैयार सामग्री में इस्तेमाल हो रहे खाद्य पदार्थों की जांच की। कई स्थानों पर खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए कि त्योहारों के समय आम जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न हो।
उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है और मिठाइयों व खाद्य पदार्थों की खपत भी अधिक होती है। ऐसे में दुकानदारों को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वे केवल गुणवत्तापूर्ण और ताज़ा सामान ही बेचें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी दुकान पर मिलावट या गंदगी पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए।