अमृतसरः पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को और तेज कर दिया है। बीते दिन गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं कि वे सिविल डिफेंस की तैयारी करें। ऐसे में 7 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एयर रेड वॉर्निंग सायरन भी बजाया जाएगा। वहीं डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की ओर से जारी निर्देशों के मद्देनजर 7 मई को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास किया जा रहा है। जिसके तहत कल शाम 4 बजे सायरन बजेगा, जो हवाई हमले की सूचना का प्रतीक होगा।
जिसके बाद देर रात 10 बजे ब्लैक आउट होगा। उन्होंने कहा कि कल या उसके बाद जब भी ऐसा सायरन बजे तो आम जनता से यह अपेक्षा की जाती है कि वे इस आवाज़ को सुनते ही ऊंची इमारतों से निकलकर किसी ज़मीन के नीचे बंकर पर पहुंच जाएं, नहीं तो पेड़ के नीचे या खुले स्थान पर लेट जाएं। जो लोग इमारतों के अंदर रह रहे होंगे वे खिड़कियों और खासकर शीशे से दूर हो जाएं। इस दौरान वे अपना गैस और बिजली का कनेक्शन बंद करें और अपनी जरूरत के अनुसार पीने का पानी तथा भोजन स्टोर कर लें। उन्होंने कहा कि इस समय सड़क पर चलते राहगीर या गाड़ियां, खासकर आपातकालीन वाहन जैसे अग्निशमन वाहन या एम्बुलेंस को तुरंत रास्ता दें। उन्होंने बताया कि यह सिविल डिफेंस की ओर से अभ्यास के लिए बजाए जा रहे हैं ताकि उनकी कार्यक्षमता और ध्वनि जांची जा सके।
उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि कल रात 10 बजे इसी तरह ब्लैक आउट का अभ्यास किया जाएगा। ब्लैक आउट के दौरान पूरे शहर की लाइट बंद कर दी जाएगी और शहर की जनता से भी अपील है कि वे इस दौरान अपने घरों में इन्वर्टर या जनरेटर बंद रखें। यदि किसी कारणवश इन्हें चालू रखना पड़े तो अपनी लाइटें इस तरह चलाएं कि उनकी रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों की जो लाइट अंधेरे में अपने आप चलती है, उसे भी इस दौरान बंद किया जाए ताकि शहर में पूरी तरह अंधेरा दिखे। इस दौरान यदि कोई सड़क पर गाड़ी जा रही है तो वह अपनी लाइटें बंद करके उसे सड़क से नीचे लेकर किसी कच्चे स्थान पर रोक ले।