पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में एक ही दिन में 3 लोगों के शव बरामद हुए। जहां एक शव एमडीसी के जंगल में से बरामद हुआ, दूसरा शव सेक्टर 7 में घर में मिला। वहीं तीसरी मनी माजरा में होमगार्ड की लाश मिली। मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला के मनी माजरा में होमगार्ड ने आत्महत्या करके जीवनलीला समाप्त की है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुरेंद्र कुमार निवासी सुभाष नगर, पंचकूला के रूप में हुई है। सुरेंद्र होमगार्ड के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वही दूसरा मामला पंचकूला के सेक्टर 7 के सामने से आया है। जहां पर सेक्टर 7 के ही एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले एक व्यक्ति का ही घर में ही शव मिला है। व्यक्ति का नाम विजय बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को जनरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस को शव के पास कुछ बोतलें, बैग सहित अन्य सामान मिला है। अब तक की जांच में सामने आया है। कि वह कई दिनों से बीमार चल रहा था। फिलहाल मृत्यु के परिजनों से पुलिस संपर्क कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
वही तीसरा मामला एमडीसी से आया जहां एक 35 साल के एक युवक का शव जंगल में मिला। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को मौके पर शिनाख्त के लिए बुलाया गया जहां युवक की पहचान गांधी कॉलोनी निवासी मनोज के रूप में हुई है। पता यह चला है कि व्यक्ति नशे का आदी था और नशे की ओवरडोज से व्यक्ति की मौत हुई है।