यमुनानगरः जिले के तेजली खेल परिसर के समीप शराब के ठेके पर देर रात कुछ लुटेरों द्वारा हथियारों के बल पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पकड़े गए बदमाश जगाधरी और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। भागते हुए एक बदमाश की गिरने से टांग में फ्रैक्चर भी आ गया। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, यमुनानगर के तेजली खेल परिसर के समीप देर रात हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने शराब के ठेकेदार के करिंदे की कनपटी पर पिस्टल लगाकर शराब के ठेके में जमकर लूटपाट की। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि जैसे ही लूटपाट के बाद बदमाश वहां से फरार हो रहे थे तभी पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और पुलिस टीमों ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। लापरा के समीप पुलिस टीम ने इन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। भागते समय एक आरोपी जोकि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, गिर गया जिसकी टांग में फ्रैक्चर हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने भागते हुए काबू कर लिया। फिलहाल पुलिस के हाथ 2 आरोपी लगे हैं, लेकिन एक मौके से फरार हो गया। एसपी यमुनानगर कमलदीप गोयल ने बताया कि घायल आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाकर उसका उपचार शुरू करवा दिया है तथा दूसरे आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।