पंचकुलाः देर रात एक युवक पर तेजदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आकाश (26) जो कि अंबेडकर कॉलोनी ढकोली का रहने वाला था। देर रात मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम, सभी डीएसपी और डीसीपी हिमाद्री कौशिक सीआईए 26 क्राइम ब्रांच 19 व डिक्टेटीव स्टाफ की टीम पहुंची। आकाश ममता एन्क्लेव में बर्फ बेचने का काम करता था।
मृतक के भाई सूरज ने बताया कि कुछ युवक जो कि सेक्टर 12ए के युवक है। उसमें मुंशी, ब्लैकिया और उसके साथ कुछ युवकों ने मिलकर भाई की हत्या की है। सेक्टर 21 की चौंकी इंचार्ज राहुल ने बताया कि मामला दर्ज करके आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक आकाश के भाई सूरज ने बताया कि भाई का कुछ समय पहले सेक्टर 12ए के निवासी ब्लैकिया मुशी ने फोन चोरी किया था। जिसकी शिकायत सेक्टर 19 पुलिस चौकी में दी थी। जिससे आरोपी मुंशी व ब्लैकिया काफी नाराज थे और मेरे भाई को धमकियां दे रहे थे। उसी रंजिश में मेरे भाई का कत्ल कर दिया।
चश्मदीद सुशील कुमार ने बताया कि वह भी सेक्टर 21 की एक कलोनी में रहता है। जो कि शराब पीने सेक्टर 20 के ठेके पर गया था। तभी अचानक मृतक आकाश भागता हुआ सेक्टर 20 की मंडी के पास आकर गिरा, जब वह उसे उठाने गया तो देखा कि आकाश खून से लथपथ था। जिसके बाद वह घर गया और वहां से पुलिस को सूचित किया।