हरियाणा: पंचकूला शहर मे पिछले कुछ समय से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने सभी क्राइम ब्रांच इन्चार्ज, थाना चौकी प्रभारियों को शहर में अपने अधीन क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व ईआरवी व राइडर पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के सख्त निर्देश जारी किये थे। जिसके तहत सेक्टर-11 पंचकूला में राइडर नंबर 11 पर पेट्रोलिंग कर रहे 2 पुलिसकर्मियों ने शातिर बाइक चोर को काबू कर लिया।
सेक्टर-10 पुलिस चौकी में दी शिकायत में बंशी लाल पुत्र फकीर ने बताया था कि वह सेल्समेन का काम करता है उसने सेक्टर-11 पंचकूला स्थित दुकान के बाहर बाइक को खडा किया था। जो बाद मे वहा से गायब हो गई । पीडित की शिकायत पर सेक्टर-5 थाना में अज्ञाक बाइक चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
सेक्टर-11 क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही रिंकु व एसपीओ विनोद हसन चोर को पकड़ कर पुलिस चौकी में ले गए। पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने चोरी की 16 घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र गुरचरन सिंह वासी एकता विहार कॉलोनी जगाधरी यमुनानगर उम्र 40 साल के रुप में हुई है।
आरोपी नशे का आदि है और वह पिछले कुछ समय से पंचकूला में अलग-अलग ठिकानों से बाइक चोरी करता था। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ सेक्टर-5 थाना में 7, सेक्टर-20 थाना में 4, सेक्टर-14 थाना में 2, सेक्टर-7 थाना पंचकूला में 1, चंडीमंदिर थाना में 1 व जीरकपुर पंजाब में भी 1 बाइक चोरी का मामला दर्ज है।