पंचकूलाः सेक्टर-19 में शराब के ठेके के पास सीईडी मोड के पास आपसी कहासुनी में एक युवक ने दूसरे युवक पर कूड़ा उठाने वाली लोहे की कस्सी से हमला कर दिया। दोनों युवक शाम 6 से साढ़े 6 बजे के बीच खुलेआम शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। काफी देर तक दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई जिसके बाद एक युवक ने 37 वर्षीय संदीप पर लोहे की कस्सी से युवक की गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। लोहे की कस्सी युवक के गले में ही फंस गई जिसके बाद युवक 20 मिनट तक सड़क पर ही तड़पता रहा। जिसके बाद पीसीआर मौके पर पहुंची और युवक को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पीजीआई रेफर कर दिया। घायल युवक अभयपुर में मोबाइल की दुकान चलाता है।
#HaryanaNews: युवक पर लोहे की कस्सी से जानलेवा हमला, 20 मिनट सड़क पर तडपता रहा युवक
news :https://t.co/En1JQYOGF9 pic.twitter.com/DKzwY4PRbB
— Encounter India (@Encounter_India) April 14, 2025
आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों शराब पी रहे थे और आपस में काफी देर से लड़ाई कर रहे थे। बहस ज्यादा होने के बाद एक युवक ने हमला कर दिया। हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया है। इसी जगह पर आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है। पुलिस की गश्त नहीं होती। शराब के ठेके के पास लोग खुलेआम शराब पीते रहते हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।