पंचकूलाः सेक्टर-4 की मार्केट स्थित रेडीमेड गारमेंट की एक दुकान के बेसमेंट में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। घटना देर रात की है। देखते ही देखते दुकान से धुएं के गुबार उठने लगे और बाजार में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर मौजूद मार्केट प्रधान बलराम शर्मा ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दुकान मालिक सुमित सिंगला ने बताया कि वह दुकान बंद करके अपने घर के लिए निकल रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त वह दुकान के बाहर ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आग से दुकान में 20 लाख का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बेसमेंट में बड़ी मात्रा में कपड़े रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।