पंचकूलाः सेक्टर-6 स्थित नागिरक अस्पताल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया। जिसके बाद अस्पताल में स्टाफ के साथ लोग ढंग रह गए। सांप को देखकर लोग सहमे-सहमे नजर आए।
#HaryanaNews: सांप लेकर Hospital पहुंचा व्यक्ति, Doctor भी रह गए दंग
news: https://t.co/1Mq4mnLfcD pic.twitter.com/PT11AYKVav
— Encounter India (@Encounter_India) May 2, 2025
जानकारी अनुसार वीरवार को एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद व्यक्ति खुद अस्पताल पहुंचा, लेकिन वह अपने साथ सांप को लेकर सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंच गया। व्यक्ति ने डॉक्टर को सांप दिखाते बताया कि इसी सांप ने उसे काटा है, जिससे यह तय करना आसान हो गया कि व्यक्ति के शरीर में किस प्रकार का जहर गया है। डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित की सूझबूझ और साहस के चलते समय रहते सही एंटी-वेनम दिया जा सका, जिससे उसकी जान बच गई।