34 बदमाशों की खुली हिस्ट्रीशीट. 8 की जमानत रद्द, 2 की प्रॉपर्टी ध्वस्त
पंचकूलाः प्रदेश में अपराध पर कठोर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से 5 से 20 नवंबर तक चलाए गए ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत पंचकूला पुलिस ने संगठित अपराध, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, स्नैचिंग, अवैध हथियार, अवैध शराब, नशीले पदार्थों, जमानत पर बाहर घूम रहे अपराधियों और अवैध संपत्तियों जैसे गंभीर अपराधों पर व्यापक और निर्णायक कार्रवाई की।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने रात-दिन लगातार फील्ड में रहकर, नाकों से लेकर संकरे गलियों तक, हर उस जगह कड़ी निगरानी रखी, जहां अपराध पनपने की संभावना थी। इसी सतर्कता और योजनाबद्ध कार्रवाई का परिणाम रहा कि पुलिस ने 70 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिससे 6 संभावित हत्याएं, 13 लूट और डकैती, तथा 7 स्नैचिंग जैसी घटनाएं होने से पहले ही रोकी जा सकीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिले के कई कुख्यात अपराधियों की गतिविधियों का विश्लेषण कर 9 शातिर अपराधियों पर संगठित अपराध की कड़ी धाराएँ लगाई इससे ये आरोपी कम से कम 90 दिन जेल में रहेंगे। साथ ही 34 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उन्हें पुलिस निगरानी में रखा गया है।
अभियान के दौरान पुलिस ने 8 अपराधियों की जमानत रद्द कराई है और अब वे जेल में रहकर ही जांच का सामना करेंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं बचेगी चाहे वे जेल से बाहर हों या अंदर हो। सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं पंचकूला पुलिस ने अपराधियों के अवैध आर्थिक ढांचे को ध्वस्त करने पर भी विशेष जोर दिया। डीसीपी क्राइम ने बताया कि 7 आरोपियों की काली कमाई की जांच शुरू की गई है।
इस सप्ताह बरवाला निवासी हेप्पी पुत्र सुरजीत और खड़क मंगोली निवासी राजेश पुत्र हेतराम की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर पुलिस ने यह संदेश दे दिया कि अपराध से अर्जित धन कहीं सुरक्षित नहीं है। बरामदगी की बात करें तो इस अभियान के दौरान पुलिस ने 9 देसी पिस्टल/कट्टे, 1 रिवॉल्वर, 15 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन, 2 चाकू, इसके अलावा 5 लाख 20 हजार रुपये नकद, 71 ग्राम सोना, 4 कारें, 7 मोटरसाइकिल, और 384 अवैध शराब की बोतलें कब्जे में लीं।
डीसीपी सूदन ने बताया कि जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार चैकिंग की जा रही है। पुलिस टीमें रोज़ाना उनके ठिकानों पर जाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं, ताकि किसी भी संभावित अपराध को पनपने से पहले ही रोका जा सके। इस अभियान को लेकर पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा “ऑपरेशन ट्रेकडाउन एक शुरुआत है। हम अब अपराधियो की आर्थिक जड़ो को तोड़ने, उनकी अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करने और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में लगातार कदम उठा रहे है। हमारी टीमें चौबीसों घंटे अलर्ट हैं और जनता को निश्चिंत होकर जीने का अधिकार हम सुनिश्चित कर रहे है।”
