पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में पुलिस क्राइम की वारदातों पर नकेल सकते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सेक्टर 6 के अस्पताल के बाहर बीएसएनएल के तारे चोरी करते हुए रंगे हाथों काबू किया है। आरोपियों की पहचान 19 वर्षीया बादल निवासी सेक्टर 16 गांव बुडनपुर, 18 वर्षीया देवा निवासी सेक्टर 16 लेबर चौक 19 वर्षीय दिल्लखुश निवासी मौली जागरण, चंडीगढ़ और 22 वर्षीया कृष्णा निवासी सेक्टर 26, गांव मदनपुर के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी नशे के आदी है और नशे की आपूर्ति को पूरा करने के लिए तारें चोरी कर उन्हें बेचते है और उन पैसों से वह नशे की आपूर्ति को पूरा करते थे। देर रात जांच अधिकारी ऐएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई भारतूराम, हेड कांस्टेबल प्रदीप, हेड कांस्टेबल गुरविंदर, व हेड कांस्टेबल अरुण रेड में शामिल थे। इस दौरान चारों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया जहां पर सभी को अंबाला जेल भेज दिया गया।