पंचकूलाः एक होटल में जुआ खेलते पंचकूला पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 81000 कैश और जुएं का सामान बरामद भी किया है। 9 अगस्त को क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 पंचकूला को सूचना मिली थी कि सेक्टर-5 स्थित होटल स्विस लॉज के कमरे में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के निर्देशन में टीम ने रेडिंग पार्टी तैयार की। जिसमें सब इंस्पेक्टर रवि कुमार की अगुवाई में मौके पर दबिश दी।
होटल के भीतर प्रवेश कर जांच करने पर 17 व्यक्तियों को जुआ खेलते रंगे हाथ काबू किया गया, जिनकी पहचान अनीश पुत्र चान्द खान वासी चंडीगढ़, दीपक अरोडा पुत्र सतीश चन्द वासी जिला सेक्टर-27 डी चंडीगढ़, अनुराग पुत्र राजकुमार वासी जिला मोहाली, गोविन्दा पुत्र रामकिशोर वासी रायपुर खुर्द चंडीगढ़, रोहित पुत्र अशोक कुमार वासी जिला मोहाली, सारंग खुराना पुत्र महेन्द्र खुराना वासी जिला मोहाली, हन्नी कपुर पुत्र राजकुमार कपूर वासी लुधियाना, रोहित पुत्र योगेश वासी पिंजौर, आसु पुत्र बंटी वासी लुधियाना, जितेन्द्र कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी लुधियाना, सुखपाल सिंह पुत्र मोहन वासी भटिन्डा पंजाब, सम्मी पुत्र राकेश कुमार वासी लुधियाना, रशमी कुमार पुत्र प्यारेलाल वासी सैक्टर-21 पंचकूला, तरुण कुमार उर्फ मोंटी पुत्र महेन्द्र कुमार वासी जिला मोहाली, दीपक कालडा पुत्र ओमप्रकाश वासी सेक्टर-21 पंचकूला, राजकुमार पुत्र भविका वासी दिल्ली व सोनू तनेजा वासी मोहाली के रुप में हुई है।
मौके से पुलिस ने 9 ताश की गड्डियां, 81,000 कैश, साथ ही प्लास्टिक की गड्डियां और अन्य जुआ सामग्री भी जब्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में जुआ अधिनियम 2025 की धारा 3 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिला पुलिस की सतर्कता और अवैध गतिविधियों के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति का उदाहरण है। पंचकूला पुलिस ने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी जुए या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखी जा सके।